Posts

Showing posts from September, 2018

VIDEO: माँ ने मॉल जाने से रोका तो खा ली जहर, हुई मौत

Image
गोड्डा जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. थाना क्षेत्र के सरौनी गांव की एक 14 साल की मुन्नी कुमारी ने इसलिए जहर खा लिया क्योंकि उसकी मां ने उसे मॉल नहीं जाने दिया. आनन-फानन में बच्ची को सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची 10वीं में पढ़ती थी. बच्ची ने जब घर वालों से मॉल जाने की इच्छा जताई तो घर वालों ने मना कर दिया, गुस्से में आकर बच्ची ने जहर खा ली और उसकी मौत हो गई. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NPG84l

VIDEO: 1 अक्टूबर को झारखंड के सभी पेट्रोल पंप रहेंगे बंद

Image
1 अक्टूबर को झारखंड के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने राज्य में पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट दर कम नहीं किए जाने के विरोध में यह फैसला लिया है. जेपीडीए के अधिकारियों ने धनबाद में प्रेस वार्ता कर बताया कि आगामी 1 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक राज्य के सारे पेट्रोल पम्प बंद रहेंगे. हजारीबाग में पिछले 16 सितंबर को हुए राज्य राज्यस्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. यूपी और पश्चिम बंगाल की तुलना में झारखंड में वैट दर ज्यादा होने से अब एनएच पर चलने वाली गाड़ियां झारखंड में डीज़ल-पेट्रोल नहीं भरवाती, जिसके कारण झारखंड के करीब 500 पेट्रोल पम्प बुरी तरह से प्रभावित होते हैं. जेपीडीए के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वैट दर कम करने से पेट्रोलियम व्यवसायियों के साथ आम जनता को भी फायदा होगा. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Qkm5b8

VIDEO: सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में विधायक प्रतिनिधि गिरफ्तार

Image
गढ़वा जिले की सदर थाना पुलिस ने सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के मामले मे विधायक सतेन्द्रनाथ के प्रतिनिधि सहीत चार अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सदर प्रखंड के सीओ बैद्यनाथ कामती ने विधायक प्रतिनिधि के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने शिकायत की थी. आरोप है कि जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई के दौरान विधायक प्रतिनिधि मुख्य बस स्टैंड के पास स्थानीय दुकानदारों को उकसाने का काम कर रहे थे. इस दौरान सीओ सहित 6 अन्य पुलिस कर्मियों को चोट लग गई थी. सीओ के शिकायत पर नगरपरिषद के अध्यक्ष पति व विधायक प्रतिनिधि संतोष केशरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NTy0ju

VIDEO : डेढ़ हजार के सिक्के निगल गया दुकानों के काउंटर पर कब्जा करने वाला बंदर

Image
हजारीबाग में एक लंगट बंदर की दादागिरी से लोग परेशान हैं.यह बंदर दिनदहाड़े किसी भी दुकान के काउंटर पर कब्जा जमा लेता है और घंटों दुकान पर अपने मन मिजाज से बैठा रहता है.इस बंदर का कारनामा एक दिन पूर्व शहर के इंद्रपुरी चौक के समीप एक बेकरी दुकान में देखने को मिला.यहां डेढ़ घंटा तक बंदर दुकान के काउंटर पर कब्जा जमा कर आराम से बैठा रहा और काउंटर खोलकर 5 और 10 के सिक्के डेढ़ हजार रुपये डकार गया और उसके बाद आराम से चलते बना. बंदर के इस कारनामे को देख लोग हतप्रभ हैं वही दुकानदार की माने तो बंदर एक और दो का सिक्का को जमीन में गिरा दे रहा था जबकि 5 और 10 के सिक्का को डकार जा रहा था.कोई उसे भगा नहीं सकता था क्योंकि जो उसे भगाना चाहता है, वह उसपर हमला कर देता था. इस बंदर की कहानी शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. शनिवार को भी यह बंदर एक दुकान पर पहुंच कर कुछ देर काउंटर पर बैठा उसके बाद दुकान के अंदर जाकर बैठ गया. कुछ लोगों ने यह भी शंका जताई कि कोई गिरोह शायद इस बंदर की मदद से व्यापारियों को लूट रहा है और वह कुछ नहीं कर पा रहे. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2OiUAl3

VIDEO: बढ़ती महंगाई के खिलाफ सुबोधकांत सहाय ने बैलगाड़ी चलाकर किया प्रदर्शन

Image
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर राज्यभर में कांग्रेसी सड़कों पर उतरे.राजधानी रांची के सड़कों पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय बैलगाड़ी की सवाड़ी करते हुए दिखे.बैलगाड़ी चलाने के पीछे का मकसद राजनीतिक के साथ साथ जनता की रहनुमा बनने का था.आंदोलन के दौरान सुबोधकांत सहाय ने पेट्रोल-डीजल के बढते दाम और महंगाई के लिए भाजपा सरकार को निशाने पर रखा.पिस्का मोड़ से डीसी कार्यालय पहुंचे इन कांग्रेसियों का अंदाज अनोखा था.किसी ने सिर पर गैस सिलिंडर उठा रखी थी तो कोई घोड़े की सवाड़ी कर इस आंदोलन में शामिल हुआ.आंदोलन के दौरान बीच-बीच में सुबोधकांत सहाय खुद भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कार्यकर्ता और साथी नेताओं का मनोबल बढ़ाते रहे.डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेसजनों ने पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों पर आपत्ति जताई.बहरहाल बढ़ती महंगाई ने कांग्रेस को बैठे बिठाए एक मुद्दा दे दिया है जिसे वो हर हाल में भुनाना चाहती है. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NaEt4r

VIDEO: जहर बन चुके कांके डैम के पानी की सफाई को आंदोलन शुरु

Image
जहर बन चुके कांके डैम की पानी की साफ सफाई और डैम को प्रदूषण मुक्त करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने चरणबद्ध आंदोलन शुरु किया है.कांके पुल के करीब शुरु हुए इस आंदोलन में लोगों ने पीएचईडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कांके डैम को तत्काल प्रदूषण मुक्त करने की मांग की. आंदोलनकारियों ने विभाग पर आरोप लगाया कि शहर के नाले की पानी को पाइप के द्वारा ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर पाईप बिछाया गया लेकिन सात साल से अधिक होने को हैं.उस पाईप का ना तो इस्तेमाल हुआ और ना ही नाले की पानी डैम में सीधे गिरने से रोका जा सका.इसका नतीजा है कि आज डैम का पानी इतना जहरीला हो गया है कि उसमें के जलीय जीव जन्तु मर रहे हैं.पानी का ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया है. सबसे खतरनाक बात यह है कि यही पानी राजधानी वासियों को पेयजल के रुप में परोसा जा रहा है.सबसे दुखद बात यह है कि लाखों की आबादी वाले इस शहर में इस आंदोलन की शुरुआत कुछ जागरुक युवा मछुआरों ने की है जबिक तमाम पर्यावरणविद संस्थाएं जो बड़े-बड़े सेमिनार और पांच सितारा परिचर्चा इस पर करती हैं, उनका कहीं अता-पता नहीं है. from Lat...

VIDEO: पेट्रोल भरवाने के दौरान बाइक में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Image
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना इलाके में स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पंप पर पेट्रोल भरवाने के दौरान बाइक में आग लग गई और पंप पर ही बाइक धू-धू कर जल गई. घटना में बाइक सवार युवक मामूली रूप से झुलसा है. जानकारी के अनुसार एक युवक मुंह में नोट दबाकर पेट्रोल भरवाने पंप पर पहुंचा और टंकी फुल करवाने के बाद भागने की फिराक में था. युवक गाड़ी की टंकी बंद करना भूल गया और फिसल कर गिर गया, जिससे बाइक में आग लग गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. यह पूरा वाकया पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2xMxPwp

VIDEO: बाघमारा में मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास

Image
धनबाद के बाघमारा में विधायक ढुल्लू महतो ने शनिवार को मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया. इस प्लांट का निर्माण झारखंड पेयजल विभाग ने कराया है. इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया भी मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि यह जलापूर्ति योजना 92 करोड़ की लागत से 2020 तक पूरा कर लिया जायेगा. जिससे करीब 13 पंचायत में लगभग डेढ़ लाख की आबादी को जलापूर्ति की जायेगी. इस मौके पर ढुल्लू महतो ने पूर्व पेयजल मंत्री जलेश्वर महतो पर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि जलेश्वर महतो ने बाघमरा के जनता की पेयजल समस्या के समाधान की कोशिश नहीं की. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2zGbxhc

VIDEO: झारखंड के प्रेमी जोड़े ने मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार

Image
रामगढ़ में एक वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में है. वायरल हो रही इस वीडियो में एक प्रेमी जोड़ा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा है. प्रेमी जोड़े ने कोर्ट में लव मैरिज कर लिया है, जिसके बाद लड़की के घरवालों ने लड़के को जान से मारने की धमकी दी है. संजय कुमार रामगढ़ जिला के भुरकुंडा थाना क्षेत्र का है, जबकि लड़की निखत परवीण रांची जिला के पिठोरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इस वीडियो को जदयू के प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री रघुवर दास से दोनों की सुरक्षा की मांग की है. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Qf5ohc

VIDEO: माँ ने मॉल जाने से रोका तो खा ली जहर, हुई मौत

Image
गोड्डा जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. थाना क्षेत्र के सरौनी गांव की एक 14 साल की मुन्नी कुमारी ने इसलिए जहर खा लिया क्योंकि उसकी मां ने उसे मॉल नहीं जाने दिया. आनन-फानन में बच्ची को सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची 10वीं में पढ़ती थी. बच्ची ने जब घर वालों से मॉल जाने की इच्छा जताई तो घर वालों ने मना कर दिया, गुस्से में आकर बच्ची ने जहर खा ली और उसकी मौत हो गई. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2zGwRDb

VIDEO: 1 अक्टूबर को झारखंड के सभी पेट्रोल पंप रहेंगे बंद

Image
1 अक्टूबर को झारखंड के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने राज्य में पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट दर कम नहीं किए जाने के विरोध में यह फैसला लिया है. जेपीडीए के अधिकारियों ने धनबाद में प्रेस वार्ता कर बताया कि आगामी 1 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक राज्य के सारे पेट्रोल पम्प बंद रहेंगे. हजारीबाग में पिछले 16 सितंबर को हुए राज्य राज्यस्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. यूपी और पश्चिम बंगाल की तुलना में झारखंड में वैट दर ज्यादा होने से अब एनएच पर चलने वाली गाड़ियां झारखंड में डीज़ल-पेट्रोल नहीं भरवाती, जिसके कारण झारखंड के करीब 500 पेट्रोल पम्प बुरी तरह से प्रभावित होते हैं. जेपीडीए के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वैट दर कम करने से पेट्रोलियम व्यवसायियों के साथ आम जनता को भी फायदा होगा. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Qilvui

VIDEO: सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में विधायक प्रतिनिधि गिरफ्तार

Image
गढ़वा जिले की सदर थाना पुलिस ने सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के मामले मे विधायक सतेन्द्रनाथ के प्रतिनिधि सहीत चार अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सदर प्रखंड के सीओ बैद्यनाथ कामती ने विधायक प्रतिनिधि के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने शिकायत की थी. आरोप है कि जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई के दौरान विधायक प्रतिनिधि मुख्य बस स्टैंड के पास स्थानीय दुकानदारों को उकसाने का काम कर रहे थे. इस दौरान सीओ सहित 6 अन्य पुलिस कर्मियों को चोट लग गई थी. सीओ के शिकायत पर नगरपरिषद के अध्यक्ष पति व विधायक प्रतिनिधि संतोष केशरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2R5SqUp

VIDEO : डेढ़ हजार के सिक्के निगल गया दुकानों के काउंटर पर कब्जा करने वाला बंदर

Image
हजारीबाग में एक लंगट बंदर की दादागिरी से लोग परेशान हैं.यह बंदर दिनदहाड़े किसी भी दुकान के काउंटर पर कब्जा जमा लेता है और घंटों दुकान पर अपने मन मिजाज से बैठा रहता है.इस बंदर का कारनामा एक दिन पूर्व शहर के इंद्रपुरी चौक के समीप एक बेकरी दुकान में देखने को मिला.यहां डेढ़ घंटा तक बंदर दुकान के काउंटर पर कब्जा जमा कर आराम से बैठा रहा और काउंटर खोलकर 5 और 10 के सिक्के डेढ़ हजार रुपये डकार गया और उसके बाद आराम से चलते बना. बंदर के इस कारनामे को देख लोग हतप्रभ हैं वही दुकानदार की माने तो बंदर एक और दो का सिक्का को जमीन में गिरा दे रहा था जबकि 5 और 10 के सिक्का को डकार जा रहा था.कोई उसे भगा नहीं सकता था क्योंकि जो उसे भगाना चाहता है, वह उसपर हमला कर देता था. इस बंदर की कहानी शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. शनिवार को भी यह बंदर एक दुकान पर पहुंच कर कुछ देर काउंटर पर बैठा उसके बाद दुकान के अंदर जाकर बैठ गया. कुछ लोगों ने यह भी शंका जताई कि कोई गिरोह शायद इस बंदर की मदद से व्यापारियों को लूट रहा है और वह कुछ नहीं कर पा रहे. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2N7Wmkl

VIDEO: बढ़ती महंगाई के खिलाफ सुबोधकांत सहाय ने बैलगाड़ी चलाकर किया प्रदर्शन

Image
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर राज्यभर में कांग्रेसी सड़कों पर उतरे.राजधानी रांची के सड़कों पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय बैलगाड़ी की सवाड़ी करते हुए दिखे.बैलगाड़ी चलाने के पीछे का मकसद राजनीतिक के साथ साथ जनता की रहनुमा बनने का था.आंदोलन के दौरान सुबोधकांत सहाय ने पेट्रोल-डीजल के बढते दाम और महंगाई के लिए भाजपा सरकार को निशाने पर रखा.पिस्का मोड़ से डीसी कार्यालय पहुंचे इन कांग्रेसियों का अंदाज अनोखा था.किसी ने सिर पर गैस सिलिंडर उठा रखी थी तो कोई घोड़े की सवाड़ी कर इस आंदोलन में शामिल हुआ.आंदोलन के दौरान बीच-बीच में सुबोधकांत सहाय खुद भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कार्यकर्ता और साथी नेताओं का मनोबल बढ़ाते रहे.डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेसजनों ने पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों पर आपत्ति जताई.बहरहाल बढ़ती महंगाई ने कांग्रेस को बैठे बिठाए एक मुद्दा दे दिया है जिसे वो हर हाल में भुनाना चाहती है. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NMYrqZ

VIDEO: जहर बन चुके कांके डैम के पानी की सफाई को आंदोलन शुरु

Image
जहर बन चुके कांके डैम की पानी की साफ सफाई और डैम को प्रदूषण मुक्त करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने चरणबद्ध आंदोलन शुरु किया है.कांके पुल के करीब शुरु हुए इस आंदोलन में लोगों ने पीएचईडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कांके डैम को तत्काल प्रदूषण मुक्त करने की मांग की. आंदोलनकारियों ने विभाग पर आरोप लगाया कि शहर के नाले की पानी को पाइप के द्वारा ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर पाईप बिछाया गया लेकिन सात साल से अधिक होने को हैं.उस पाईप का ना तो इस्तेमाल हुआ और ना ही नाले की पानी डैम में सीधे गिरने से रोका जा सका.इसका नतीजा है कि आज डैम का पानी इतना जहरीला हो गया है कि उसमें के जलीय जीव जन्तु मर रहे हैं.पानी का ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया है. सबसे खतरनाक बात यह है कि यही पानी राजधानी वासियों को पेयजल के रुप में परोसा जा रहा है.सबसे दुखद बात यह है कि लाखों की आबादी वाले इस शहर में इस आंदोलन की शुरुआत कुछ जागरुक युवा मछुआरों ने की है जबिक तमाम पर्यावरणविद संस्थाएं जो बड़े-बड़े सेमिनार और पांच सितारा परिचर्चा इस पर करती हैं, उनका कहीं अता-पता नहीं है. from Lat...

VIDEO: पेट्रोल भरवाने के दौरान बाइक में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Image
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना इलाके में स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पंप पर पेट्रोल भरवाने के दौरान बाइक में आग लग गई और पंप पर ही बाइक धू-धू कर जल गई. घटना में बाइक सवार युवक मामूली रूप से झुलसा है. जानकारी के अनुसार एक युवक मुंह में नोट दबाकर पेट्रोल भरवाने पंप पर पहुंचा और टंकी फुल करवाने के बाद भागने की फिराक में था. युवक गाड़ी की टंकी बंद करना भूल गया और फिसल कर गिर गया, जिससे बाइक में आग लग गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. यह पूरा वाकया पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Ncfca5

The Limits of Fashion’s Inclusivity

Image
By SINEAD BURKE from NYT Fashion & Style https://ift.tt/2xOfDCy

VIDEO: बाघमारा में मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास

Image
धनबाद के बाघमारा में विधायक ढुल्लू महतो ने शनिवार को मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया. इस प्लांट का निर्माण झारखंड पेयजल विभाग ने कराया है. इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया भी मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि यह जलापूर्ति योजना 92 करोड़ की लागत से 2020 तक पूरा कर लिया जायेगा. जिससे करीब 13 पंचायत में लगभग डेढ़ लाख की आबादी को जलापूर्ति की जायेगी. इस मौके पर ढुल्लू महतो ने पूर्व पेयजल मंत्री जलेश्वर महतो पर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि जलेश्वर महतो ने बाघमरा के जनता की पेयजल समस्या के समाधान की कोशिश नहीं की. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2OYu5OJ

The Limits of Fashion’s Inclusivity

Image
By SINEAD BURKE from NYT Fashion & Style https://ift.tt/2xOfDCy

रांची: हातमा बस्‍ती में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, कई गंभीर

Image
कुछ लोगों ने शनिवार शाम को शराब का सेवन किया था. एक ही बस्‍ती के पांच लोगों की मौत से इलाके में दहशत का माहौल है. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2P0xzjY

रांची: हातमा बस्‍ती में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, कई गंभीर

Image
कुछ लोगों ने शनिवार शाम को शराब का सेवन किया था. एक ही बस्‍ती के पांच लोगों की मौत से इलाके में दहशत का माहौल है. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NTt0Lw

VIDEO: झारखंड के प्रेमी जोड़े ने मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार

Image
रामगढ़ में एक वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में है. वायरल हो रही इस वीडियो में एक प्रेमी जोड़ा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा है. प्रेमी जोड़े ने कोर्ट में लव मैरिज कर लिया है, जिसके बाद लड़की के घरवालों ने लड़के को जान से मारने की धमकी दी है. संजय कुमार रामगढ़ जिला के भुरकुंडा थाना क्षेत्र का है, जबकि लड़की निखत परवीण रांची जिला के पिठोरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इस वीडियो को जदयू के प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री रघुवर दास से दोनों की सुरक्षा की मांग की है. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Qos6np

VIDEO: माँ ने मॉल जाने से रोका तो खा ली जहर, हुई मौत

Image
गोड्डा जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. थाना क्षेत्र के सरौनी गांव की एक 14 साल की मुन्नी कुमारी ने इसलिए जहर खा लिया क्योंकि उसकी मां ने उसे मॉल नहीं जाने दिया. आनन-फानन में बच्ची को सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची 10वीं में पढ़ती थी. बच्ची ने जब घर वालों से मॉल जाने की इच्छा जताई तो घर वालों ने मना कर दिया, गुस्से में आकर बच्ची ने जहर खा ली और उसकी मौत हो गई. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NPG84l

VIDEO: 1 अक्टूबर को झारखंड के सभी पेट्रोल पंप रहेंगे बंद

Image
1 अक्टूबर को झारखंड के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने राज्य में पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट दर कम नहीं किए जाने के विरोध में यह फैसला लिया है. जेपीडीए के अधिकारियों ने धनबाद में प्रेस वार्ता कर बताया कि आगामी 1 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक राज्य के सारे पेट्रोल पम्प बंद रहेंगे. हजारीबाग में पिछले 16 सितंबर को हुए राज्य राज्यस्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. यूपी और पश्चिम बंगाल की तुलना में झारखंड में वैट दर ज्यादा होने से अब एनएच पर चलने वाली गाड़ियां झारखंड में डीज़ल-पेट्रोल नहीं भरवाती, जिसके कारण झारखंड के करीब 500 पेट्रोल पम्प बुरी तरह से प्रभावित होते हैं. जेपीडीए के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वैट दर कम करने से पेट्रोलियम व्यवसायियों के साथ आम जनता को भी फायदा होगा. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Qkm5b8

VIDEO: सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में विधायक प्रतिनिधि गिरफ्तार

Image
गढ़वा जिले की सदर थाना पुलिस ने सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के मामले मे विधायक सतेन्द्रनाथ के प्रतिनिधि सहीत चार अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सदर प्रखंड के सीओ बैद्यनाथ कामती ने विधायक प्रतिनिधि के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने शिकायत की थी. आरोप है कि जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई के दौरान विधायक प्रतिनिधि मुख्य बस स्टैंड के पास स्थानीय दुकानदारों को उकसाने का काम कर रहे थे. इस दौरान सीओ सहित 6 अन्य पुलिस कर्मियों को चोट लग गई थी. सीओ के शिकायत पर नगरपरिषद के अध्यक्ष पति व विधायक प्रतिनिधि संतोष केशरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NTy0ju

रिम्स के डॉक्टर पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, किया हंगामा

Image
खबर के अनुसार दो दिन पहले वाहिद अंसारी नाम के एक युवक को करंट लगने के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया था. रिम्स में इलाज के दौरान ही शनिवार को उसकी मौत हो गई. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2OVT6u4

VIDEO : डेढ़ हजार के सिक्के निगल गया दुकानों के काउंटर पर कब्जा करने वाला बंदर

Image
हजारीबाग में एक लंगट बंदर की दादागिरी से लोग परेशान हैं.यह बंदर दिनदहाड़े किसी भी दुकान के काउंटर पर कब्जा जमा लेता है और घंटों दुकान पर अपने मन मिजाज से बैठा रहता है.इस बंदर का कारनामा एक दिन पूर्व शहर के इंद्रपुरी चौक के समीप एक बेकरी दुकान में देखने को मिला.यहां डेढ़ घंटा तक बंदर दुकान के काउंटर पर कब्जा जमा कर आराम से बैठा रहा और काउंटर खोलकर 5 और 10 के सिक्के डेढ़ हजार रुपये डकार गया और उसके बाद आराम से चलते बना. बंदर के इस कारनामे को देख लोग हतप्रभ हैं वही दुकानदार की माने तो बंदर एक और दो का सिक्का को जमीन में गिरा दे रहा था जबकि 5 और 10 के सिक्का को डकार जा रहा था.कोई उसे भगा नहीं सकता था क्योंकि जो उसे भगाना चाहता है, वह उसपर हमला कर देता था. इस बंदर की कहानी शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. शनिवार को भी यह बंदर एक दुकान पर पहुंच कर कुछ देर काउंटर पर बैठा उसके बाद दुकान के अंदर जाकर बैठ गया. कुछ लोगों ने यह भी शंका जताई कि कोई गिरोह शायद इस बंदर की मदद से व्यापारियों को लूट रहा है और वह कुछ नहीं कर पा रहे. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2OiUAl3

VIDEO: बढ़ती महंगाई के खिलाफ सुबोधकांत सहाय ने बैलगाड़ी चलाकर किया प्रदर्शन

Image
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर राज्यभर में कांग्रेसी सड़कों पर उतरे.राजधानी रांची के सड़कों पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय बैलगाड़ी की सवाड़ी करते हुए दिखे.बैलगाड़ी चलाने के पीछे का मकसद राजनीतिक के साथ साथ जनता की रहनुमा बनने का था.आंदोलन के दौरान सुबोधकांत सहाय ने पेट्रोल-डीजल के बढते दाम और महंगाई के लिए भाजपा सरकार को निशाने पर रखा.पिस्का मोड़ से डीसी कार्यालय पहुंचे इन कांग्रेसियों का अंदाज अनोखा था.किसी ने सिर पर गैस सिलिंडर उठा रखी थी तो कोई घोड़े की सवाड़ी कर इस आंदोलन में शामिल हुआ.आंदोलन के दौरान बीच-बीच में सुबोधकांत सहाय खुद भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कार्यकर्ता और साथी नेताओं का मनोबल बढ़ाते रहे.डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेसजनों ने पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों पर आपत्ति जताई.बहरहाल बढ़ती महंगाई ने कांग्रेस को बैठे बिठाए एक मुद्दा दे दिया है जिसे वो हर हाल में भुनाना चाहती है. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NaEt4r

VIDEO: जहर बन चुके कांके डैम के पानी की सफाई को आंदोलन शुरु

Image
जहर बन चुके कांके डैम की पानी की साफ सफाई और डैम को प्रदूषण मुक्त करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने चरणबद्ध आंदोलन शुरु किया है.कांके पुल के करीब शुरु हुए इस आंदोलन में लोगों ने पीएचईडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कांके डैम को तत्काल प्रदूषण मुक्त करने की मांग की. आंदोलनकारियों ने विभाग पर आरोप लगाया कि शहर के नाले की पानी को पाइप के द्वारा ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर पाईप बिछाया गया लेकिन सात साल से अधिक होने को हैं.उस पाईप का ना तो इस्तेमाल हुआ और ना ही नाले की पानी डैम में सीधे गिरने से रोका जा सका.इसका नतीजा है कि आज डैम का पानी इतना जहरीला हो गया है कि उसमें के जलीय जीव जन्तु मर रहे हैं.पानी का ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया है. सबसे खतरनाक बात यह है कि यही पानी राजधानी वासियों को पेयजल के रुप में परोसा जा रहा है.सबसे दुखद बात यह है कि लाखों की आबादी वाले इस शहर में इस आंदोलन की शुरुआत कुछ जागरुक युवा मछुआरों ने की है जबिक तमाम पर्यावरणविद संस्थाएं जो बड़े-बड़े सेमिनार और पांच सितारा परिचर्चा इस पर करती हैं, उनका कहीं अता-पता नहीं है. from Lat...

VIDEO: पेट्रोल भरवाने के दौरान बाइक में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Image
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना इलाके में स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पंप पर पेट्रोल भरवाने के दौरान बाइक में आग लग गई और पंप पर ही बाइक धू-धू कर जल गई. घटना में बाइक सवार युवक मामूली रूप से झुलसा है. जानकारी के अनुसार एक युवक मुंह में नोट दबाकर पेट्रोल भरवाने पंप पर पहुंचा और टंकी फुल करवाने के बाद भागने की फिराक में था. युवक गाड़ी की टंकी बंद करना भूल गया और फिसल कर गिर गया, जिससे बाइक में आग लग गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. यह पूरा वाकया पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2xMxPwp

VIDEO: सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में विधायक प्रतिनिधि गिरफ्तार

Image
गढ़वा जिले की सदर थाना पुलिस ने सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के मामले मे विधायक सतेन्द्रनाथ के प्रतिनिधि सहीत चार अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सदर प्रखंड के सीओ बैद्यनाथ कामती ने विधायक प्रतिनिधि के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने शिकायत की थी. आरोप है कि जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई के दौरान विधायक प्रतिनिधि मुख्य बस स्टैंड के पास स्थानीय दुकानदारों को उकसाने का काम कर रहे थे. इस दौरान सीओ सहित 6 अन्य पुलिस कर्मियों को चोट लग गई थी. सीओ के शिकायत पर नगरपरिषद के अध्यक्ष पति व विधायक प्रतिनिधि संतोष केशरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2R5SqUp

रिम्स के डॉक्टर पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, किया हंगामा

Image
खबर के अनुसार दो दिन पहले वाहिद अंसारी नाम के एक युवक को करंट लगने के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया था. रिम्स में इलाज के दौरान ही शनिवार को उसकी मौत हो गई. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2y2gdvB

VIDEO : डेढ़ हजार के सिक्के निगल गया दुकानों के काउंटर पर कब्जा करने वाला बंदर

Image
हजारीबाग में एक लंगट बंदर की दादागिरी से लोग परेशान हैं.यह बंदर दिनदहाड़े किसी भी दुकान के काउंटर पर कब्जा जमा लेता है और घंटों दुकान पर अपने मन मिजाज से बैठा रहता है.इस बंदर का कारनामा एक दिन पूर्व शहर के इंद्रपुरी चौक के समीप एक बेकरी दुकान में देखने को मिला.यहां डेढ़ घंटा तक बंदर दुकान के काउंटर पर कब्जा जमा कर आराम से बैठा रहा और काउंटर खोलकर 5 और 10 के सिक्के डेढ़ हजार रुपये डकार गया और उसके बाद आराम से चलते बना. बंदर के इस कारनामे को देख लोग हतप्रभ हैं वही दुकानदार की माने तो बंदर एक और दो का सिक्का को जमीन में गिरा दे रहा था जबकि 5 और 10 के सिक्का को डकार जा रहा था.कोई उसे भगा नहीं सकता था क्योंकि जो उसे भगाना चाहता है, वह उसपर हमला कर देता था. इस बंदर की कहानी शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. शनिवार को भी यह बंदर एक दुकान पर पहुंच कर कुछ देर काउंटर पर बैठा उसके बाद दुकान के अंदर जाकर बैठ गया. कुछ लोगों ने यह भी शंका जताई कि कोई गिरोह शायद इस बंदर की मदद से व्यापारियों को लूट रहा है और वह कुछ नहीं कर पा रहे. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2N7Wmkl

VIDEO: बढ़ती महंगाई के खिलाफ सुबोधकांत सहाय ने बैलगाड़ी चलाकर किया प्रदर्शन

Image
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर राज्यभर में कांग्रेसी सड़कों पर उतरे.राजधानी रांची के सड़कों पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय बैलगाड़ी की सवाड़ी करते हुए दिखे.बैलगाड़ी चलाने के पीछे का मकसद राजनीतिक के साथ साथ जनता की रहनुमा बनने का था.आंदोलन के दौरान सुबोधकांत सहाय ने पेट्रोल-डीजल के बढते दाम और महंगाई के लिए भाजपा सरकार को निशाने पर रखा.पिस्का मोड़ से डीसी कार्यालय पहुंचे इन कांग्रेसियों का अंदाज अनोखा था.किसी ने सिर पर गैस सिलिंडर उठा रखी थी तो कोई घोड़े की सवाड़ी कर इस आंदोलन में शामिल हुआ.आंदोलन के दौरान बीच-बीच में सुबोधकांत सहाय खुद भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कार्यकर्ता और साथी नेताओं का मनोबल बढ़ाते रहे.डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेसजनों ने पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों पर आपत्ति जताई.बहरहाल बढ़ती महंगाई ने कांग्रेस को बैठे बिठाए एक मुद्दा दे दिया है जिसे वो हर हाल में भुनाना चाहती है. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NMYrqZ

VIDEO: जहर बन चुके कांके डैम के पानी की सफाई को आंदोलन शुरु

Image
जहर बन चुके कांके डैम की पानी की साफ सफाई और डैम को प्रदूषण मुक्त करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने चरणबद्ध आंदोलन शुरु किया है.कांके पुल के करीब शुरु हुए इस आंदोलन में लोगों ने पीएचईडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कांके डैम को तत्काल प्रदूषण मुक्त करने की मांग की. आंदोलनकारियों ने विभाग पर आरोप लगाया कि शहर के नाले की पानी को पाइप के द्वारा ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर पाईप बिछाया गया लेकिन सात साल से अधिक होने को हैं.उस पाईप का ना तो इस्तेमाल हुआ और ना ही नाले की पानी डैम में सीधे गिरने से रोका जा सका.इसका नतीजा है कि आज डैम का पानी इतना जहरीला हो गया है कि उसमें के जलीय जीव जन्तु मर रहे हैं.पानी का ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया है. सबसे खतरनाक बात यह है कि यही पानी राजधानी वासियों को पेयजल के रुप में परोसा जा रहा है.सबसे दुखद बात यह है कि लाखों की आबादी वाले इस शहर में इस आंदोलन की शुरुआत कुछ जागरुक युवा मछुआरों ने की है जबिक तमाम पर्यावरणविद संस्थाएं जो बड़े-बड़े सेमिनार और पांच सितारा परिचर्चा इस पर करती हैं, उनका कहीं अता-पता नहीं है. from Lat...

VIDEO: पेट्रोल भरवाने के दौरान बाइक में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Image
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना इलाके में स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पंप पर पेट्रोल भरवाने के दौरान बाइक में आग लग गई और पंप पर ही बाइक धू-धू कर जल गई. घटना में बाइक सवार युवक मामूली रूप से झुलसा है. जानकारी के अनुसार एक युवक मुंह में नोट दबाकर पेट्रोल भरवाने पंप पर पहुंचा और टंकी फुल करवाने के बाद भागने की फिराक में था. युवक गाड़ी की टंकी बंद करना भूल गया और फिसल कर गिर गया, जिससे बाइक में आग लग गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. यह पूरा वाकया पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Ncfca5

Hit Men and Power: South Africa’s Leaders Are Killing One Another

Image
By NORIMITSU ONISHI and SELAM GEBREKIDAN from NYT World https://ift.tt/2OoaNW3

Mazie Harris, John Carr

Image
By Unknown Author from NYT Fashion & Style https://ift.tt/2xNpx7f

रिम्स के डॉक्टर पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, किया हंगामा

Image
खबर के अनुसार दो दिन पहले वाहिद अंसारी नाम के एक युवक को करंट लगने के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया था. रिम्स में इलाज के दौरान ही शनिवार को उसकी मौत हो गई. from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2OVT6u4

Hit Men and Power: South Africa’s Leaders Are Killing One Another

Image
By NORIMITSU ONISHI and SELAM GEBREKIDAN from NYT World https://ift.tt/2OoaNW3

Across Senegal, the Beloved Baobab Tree Is the ‘Pride of the Neighborhood’

Image
By DIONNE SEARCEY from NYT World https://ift.tt/2xZBmXj

Ohio State Rallies to Still the Roar at Penn State

Image
By MARC TRACY from NYT Sports https://ift.tt/2NRJsft

College Football: Depleted Clemson Escapes an Upset Against Syracuse

Image
By THE ASSOCIATED PRESS from NYT Sports https://ift.tt/2NabA8s

This Week’s Wedding Announcements

Image
By Unknown Author from NYT Fashion & Style https://ift.tt/2xQRsTT

Stephanie Friedman, Stanley Gartshein

Image
By Unknown Author from NYT Fashion & Style https://ift.tt/2zFo18I

Ruben Porras, Raul Sanchez

Image
By Unknown Author from NYT Fashion & Style https://ift.tt/2IpNJR9

Roxanne Schwartz, Perri Silver

Image
By Unknown Author from NYT Fashion & Style https://ift.tt/2zFnZxC

Rachel Dempsey, Bryn Williams

Image
By Unknown Author from NYT Fashion & Style https://ift.tt/2xZxRjD

Norel Hassan, Timothy Knight

Image
By Unknown Author from NYT Fashion & Style https://ift.tt/2OkdhVw

Mazie Harris, John Carr

Image
By Unknown Author from NYT Fashion & Style https://ift.tt/2xNpx7f