
1 अक्टूबर को झारखंड के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने राज्य में पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट दर कम नहीं किए जाने के विरोध में यह फैसला लिया है. जेपीडीए के अधिकारियों ने धनबाद में प्रेस वार्ता कर बताया कि आगामी 1 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक राज्य के सारे पेट्रोल पम्प बंद रहेंगे. हजारीबाग में पिछले 16 सितंबर को हुए राज्य राज्यस्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. यूपी और पश्चिम बंगाल की तुलना में झारखंड में वैट दर ज्यादा होने से अब एनएच पर चलने वाली गाड़ियां झारखंड में डीज़ल-पेट्रोल नहीं भरवाती, जिसके कारण झारखंड के करीब 500 पेट्रोल पम्प बुरी तरह से प्रभावित होते हैं. जेपीडीए के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वैट दर कम करने से पेट्रोलियम व्यवसायियों के साथ आम जनता को भी फायदा होगा.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Qkm5b8
Comments