VIDEO : डेढ़ हजार के सिक्के निगल गया दुकानों के काउंटर पर कब्जा करने वाला बंदर

हजारीबाग में एक लंगट बंदर की दादागिरी से लोग परेशान हैं.यह बंदर दिनदहाड़े किसी भी दुकान के काउंटर पर कब्जा जमा लेता है और घंटों दुकान पर अपने मन मिजाज से बैठा रहता है.इस बंदर का कारनामा एक दिन पूर्व शहर के इंद्रपुरी चौक के समीप एक बेकरी दुकान में देखने को मिला.यहां डेढ़ घंटा तक बंदर दुकान के काउंटर पर कब्जा जमा कर आराम से बैठा रहा और काउंटर खोलकर 5 और 10 के सिक्के डेढ़ हजार रुपये डकार गया और उसके बाद आराम से चलते बना. बंदर के इस कारनामे को देख लोग हतप्रभ हैं वही दुकानदार की माने तो बंदर एक और दो का सिक्का को जमीन में गिरा दे रहा था जबकि 5 और 10 के सिक्का को डकार जा रहा था.कोई उसे भगा नहीं सकता था क्योंकि जो उसे भगाना चाहता है, वह उसपर हमला कर देता था. इस बंदर की कहानी शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. शनिवार को भी यह बंदर एक दुकान पर पहुंच कर कुछ देर काउंटर पर बैठा उसके बाद दुकान के अंदर जाकर बैठ गया. कुछ लोगों ने यह भी शंका जताई कि कोई गिरोह शायद इस बंदर की मदद से व्यापारियों को लूट रहा है और वह कुछ नहीं कर पा रहे.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2OiUAl3

Comments

Popular posts from this blog

VIDEO: डीपीएस में महात्मा गांधी की जीवनी पर नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन

जादूगोड़ा में 18 साल से बंद पड़ी राखा माइंस का सीएम रघुवर दास ने किया उद्घाटन

नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान की मौत