VIDEO : वन विभाग की टीम ने एक घर से पकड़ा खतरनाक कोबरा सांप

पाकुड़ नगर के एक घर से वन विभाग की टीम ने कोबरा सांप को पकड़ा. यह कोबरा सांप नगर थाना क्षेत्र के एक घर की पानी का टंकी में घुस गया था. इसको देखते ही घर वालों की होश उड़ गए और सभी लोग घर से बाहर निकल आए. आनन फानन में वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम बताए गए स्थल पर पहुंची. वहां जाकर सांप को पकड़ने की इस विशेषज्ञ टीन ने कोबरा को पकड़ा. यह टीम कोबरा को वन विभाग के कार्यालय लेकर गई. टीम ने बताया कि इस कोबरा को वह घने जंगल में छोड़ देगी. टीम बताया कि पाकुड़ में कई तरह की विषैली प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. यह कोबरा भी उसी में से एक था. अगर यह किसी को काट लेता तो किसी की जान जा सकती थी. विदित हो कि घने जंगलों के नजदीक बसे इन गांवों में आए दिन सांप निकलना या किसी जंगली जानवर का गांव में आ जाना आम बात है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2TJYiCL

Comments

Popular posts from this blog

VIDEO: डीपीएस में महात्मा गांधी की जीवनी पर नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन

जादूगोड़ा में 18 साल से बंद पड़ी राखा माइंस का सीएम रघुवर दास ने किया उद्घाटन

नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान की मौत