
पश्चिम सिंहभूम के सरायकेला प्रखंड के डूमरडीहा गांव में एक बड़े आकार की अद्भुत पक्षी मिला तो उसे देखने के लिए इलाके भर के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. यह पक्षी लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना है. यह कौन सा पक्षी है इसे लोग पहचान नहीं पा रहे हैं. कोई इसे जटायु कह रहा है तो कोई इसे गरुड़ पक्षी मान रहा है. यह पक्षी देखने में बगुला प्रजाति का लग रहा है. इस पक्षी के चोंच काफी लंबी है तथा पंख भी काफी बड़े हैं. एक ग्रामीण को यह खेत में मिला. उसके बाद वह इस पक्षी को अपने घर ले आया है. उधर इस पक्षी के मिलने की सूचना ग्रामीण ने वन विभाग को भी दी है. वन विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है. वैसे वन विभाग इसे डोडो घराने का पक्षी मान रहा है. गौरतलब है कि झारखंड के विभिन्न जनपदों में वन संपदा और घने जंगलों की भरमार है. ऐसे में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षी सामने आते रहते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि यहां के किसान पशु-पक्षियों से मित्र भाव रखते हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2YDwvrl
Comments