VIDEO : गोड्डा में सड़क बनाने के विवाद में विधायक के चेलों को जनता ने धुना

गोड्डा में सोमवार की शाम गोड्डा विधायक अमित मंडल के चेलों को विधायक का धौंस दिखाना मंहगा पड़ गया. महिलाओं ने चप्पल ,थप्पड़ से जमकर विधायक के लोगों की अच्छी खातिरदारी कर डाली. मामला दरअसल नगर थाना क्षेत्र के कदवा तोले में बन रही एक पीसीसी सड़क निर्माण के विवाद से जुड़ा हुआ है. जनता का आरोप है कि विधायक जी ने अपने कुछ चहेतों को सड़क निर्माण का कार्य सौंपा था. आम जनता का आरोप है कि जहां पर सड़क बनाई जा रही थी, वहां गड्ढा था और उसे मिटटी से भरा दिया गया था. संवेदकों द्वारा नई मिटटी के ऊपर ढलाई करने का काम शुरू कर दिया. मोहल्ले वालों का सिर्फ इतना कहना था कि मिट्टी को पहले बैठाइए फिर उसके ऊपर सीमेंट-गारा से सड़क ढालिए. मगर संवेदक विधायक का आदमी होने की वजह से मोहल्ले वालों को गाली देने लगा. इतना ही नहीं, उसने दो और भी लोगों को बुला लिया जिनके पास हथियार भी थे. बात बढ़ी और नौबत कहा सुनी से मारपीट तक जा पहुंची. आरोप है कि विधायक के लोगों द्वारा मोहल्ले वालों पर हमला कर दिया गया. एक के सर पर गंभीर चोटें आईं. फिर क्या था सभी ने मिलकर संवेदक और उनके गुर्गों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2XsBs5V

Comments

Popular posts from this blog

VIDEO: डीपीएस में महात्मा गांधी की जीवनी पर नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन

जादूगोड़ा में 18 साल से बंद पड़ी राखा माइंस का सीएम रघुवर दास ने किया उद्घाटन

नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान की मौत