
नए साल की तैयारी को लेकर जमशेदपुर के प्रमुख पिकनिक स्पॉटों में लोग उमड़ने लगे है शहर के प्रमुख पिकनिक प्लेस जुबली पार्क, डिमना लेक, हुडको डैम, जय प्रकाश उद्यान, भाटिया पार्क, घोड़ा बांधा पार्क आदि स्थानों पर शहर का सैलाब उमड़ पड़ा. शहर के सभी पिकनिक स्पॉट में अन्य राज्यों से भी सैलानियों का पहुंचना शुरू हो गया है. वही बिष्टुपुर के जुबिली पार्क मे सुबह से ही सैलानी पहुंचने लगे है. पार्क मे 2018 के विदाई को लेकर लोग केक काट रहे है. वही 2019 के आगमन को लेकर खुशी मना रहे है, साथ ही लोग अपने पूरे परिवार के साथ मस्ती मे झूम रहे हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2LII0rp
Comments