
झारखंड मे नए साल के आगमन और पुराने साल की विदाई के मौके पर घाटशिला की मुख्य सड़क और विभिन्न पिकनिक स्थलों पर नन्हें मुन्ने बच्चें अपनी डांस का प्रतिभा दिखा रहे हैं. बच्चों के इस डांस को कैमरे में कैद किया जा रहा है ताकि उस डांस को यूट्यूब पर छो़ड़ कर बच्चों का नाम रोशन किया जा सके. बच्चों को डांस सिखाने वाले नीरज मुखी अपने सहयोगी कर्मी के साथ दिनरात इस काम मे लगे हुए हैं. नीरज मुखी इन दिनों सुदूर और ग्रामीण इलाके के बच्चों की प्रतिभा उभारने में लगे है, नीरज मुखी मुंबई में 6 से 7 साल तक डांस का प्रशिक्षण लेने के बाद घाटशिला के मउभंडार के बच्चों को डांस सिखा रहे है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2GJeVgC
Comments