VIDEO: सर्व समाज उत्थान मंच का एससी-एसटी एक्ट को लेकर धरना

सर्व समाज उत्थान मंच द्वारा मंगलवार को रामगढ़ के सुभाष चौक में एक दिवसीय धरना दिया गया. एससी व एसटी एक्ट के उल्लंघन के कारण रोजाना सवर्ण और ओबीसी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इसके विरोध को लेकर उन्होंने यह धरना दिया जिसमें सभी समाज के लोग शामिल रहे. धरना में कहा गया कि किसी भी मामले में एसटी और एससी एक्ट का उल्लंघन किया जाता है जिसके कारण दूसरे समाज के लोगों में हमेशा भय का माहौल बना रहता है.देश एक-कानून दो की बात वक्ताओं ने कही.अमृत जनक ने कहा कि सर्व समाज उत्थान मंच का मानना है कि देश एक होते हुए देश में दो तरह के नियम कानून हैं. वोट बैंक के चलते लोगों के बीच लड़ाने का काम किया जा रहा है. आज हम मंच के माध्यम से मांग करते हैं कि जो सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जो एससी एसटी एक्ट में बाहर किया गया था, उसे लागू करें. मंच का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी और एसटी एक्ट में हो रहे दुरूपयोग को रोकने के लिए कानून में सुधार लाया गया था मगर कानून को और सख्त बना दिया गया, इस कारण दूसरे समुदायो में काफी आक्रोश व्याप्त है.इस संबंध में रबिंद्र शर्मा ने कहा कि एससी व एसटी एक्ट में परिवर्तन लाया गया था उसे हटा कर पहला कानून ही बहाल किया जाए.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2yCnhjN

Comments

Popular posts from this blog

VIDEO: डीपीएस में महात्मा गांधी की जीवनी पर नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन

जादूगोड़ा में 18 साल से बंद पड़ी राखा माइंस का सीएम रघुवर दास ने किया उद्घाटन

नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान की मौत