
टीटीपीएस ललपनिया गोमिया में जाला विस्थापित समिति के बैनर तले विस्थापितों का शुक्रवार से शुरु हुआ भूख हड़ताल पांचवे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. विस्थापित महिलाएं व पुरुष पुनर्वास को लेकर आमरण अनशन में बैठे है.विस्थापितो का आरोप है कि ललपनिया टीटीपीएस में अपनी जमीन को दी है लेकिन प्रबंधन जमीन के बदले अब तक विस्थापितो को न तो पुनर्वास करने का काम किया है. ढाई दशक बीत जाने के बाद भी विस्थापित आज भी अपनी लड़ाई को लेकर आंदोलनरत है. विस्थापितों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि 1987 में ही तत्कालीन डीसी के द्वारा जाला के 126 परिवारों को भूमि का पट्टा आवंटित किया गया था लेकिन प्रबंधन की ओऱ से उसपर अभी भी किसी तरह का कार्रवाई नहीं की गई. विस्थापितो की मांग है कि प्रबंधन भूमि को चिह्नित कर 126 विस्थापितों को सर्वप्रथम जमीन प्लाटिंग कर आवटिंत करने का काम करे नहीं तो उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी. वहीं प्रबंधन की ओर से वार्ता का दौर अभी जारी है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PtBVDy
Comments