
पाकुड़ में आजूस के कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ डीसी दिलीप कुमार झा के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली. आजसू कार्यकर्ताओं ने गोकुलपुर से लेकर बिरसा चौक,गांधी चौक होते हुए नगर में आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया. उन्होंने आजसू पार्टी पर हुए एफआईआर के खिलाफ डीसी दिलीप कुमार झा को पाकुड़ छोड़ने की मांग की. उनका आरोप था कि पाकुड़ डीसी दिलीप कुमार झा तानाशाही रवैया अपनाकर काम करते हैं. आजूसू के जिला अध्यक्ष आलोक जोयपोल ने आक्रोश रैली निकाले के लिए बाकायदा अनुमति ली थी. एसडीओ जितेन्द्र कुमार देव ने काफी बहस के बाद रैली की अनुमति दी लेकिन रैली के समय से पूर्व साढे़ दस बजे अचानक नगर थाना क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई. आजसू के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के मनमानी रवैया के विरोध में धारा 144 लागू रहने के बावजूद आक्रोश रैली निकाली. रैली के बाद गोकुलपुर में डीसी दिलीप कुमार झा का पुतला फूंका. आजूस के आंदोलन को आरजेडी ने समर्थन दिया और आक्रोश रैली मे शामिल हुए. एससी और एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट ने संशोधन करने की बात न मानकर उल्टे में बदल कर कानून को और सख्त के कारण सवर्ण काफी नाराज हैं. यह रैली उसी का नतीजा थी.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Q6Wjay
Comments