
झारखंड के जमशेदपुर में एक निजी संस्था और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर टाटानगर स्टेशन के साथ ही आस-पास के इलाके में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की. स्वच्छता अभियान में दक्षिण पूर्वी रेल के कर्मचारियों ने भी चढ़-बढ़कर हिस्सा लिया. बता दें कि टाटानगर स्टेशन से हजारों की संख्या में यात्री रोजाना यात्रा करते हैं. लेकिन स्टेशन के चारों तरफ गन्दगी फैली रहती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक संस्था ने स्वच्छता अभियान चलाने की बात कही, जिसमें जिला ट्रैफिक और रेल के अधिकारीयों ने भी भरपूर सहयोग किया. इस दौरान स्टेशन परिसर के अलावा आस-पास की सड़कों और ओवेरब्रिज पर भी सफाई की गई.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Ohnfme
Comments