
जमशेदपुर शहर के लगभग तीन हजार स्कूल वैन चालकों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए मंत्री सरयू राय ने पहल की है. उन्होंने परिवहन मंत्री, परिवहन सचिव समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री ने कहा कि अब स्कूली वैन चालकों को कमर्शियल लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी. वे साधारण लाइसेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं. शनिवार से ही शहर में कैंपस लगा कर स्कूली वैन चालकों का परमिट बनाया जाएगा. सड़क पर चलनेवाले अनफीट वाहनों से नियम के तहत 50 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले जाने के संदर्भ में मंत्री ने कहा कि वे इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उनके विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PSOANC
Comments