
झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से गोविंदपुर थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराने के खिलाफ आज सोमवार को सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय और एसएसपी कार्यालय के सामने उग्र प्रदर्शन किया. इसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार और पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए. वहीं चाईबासा के झामुमो विधायक दीपक बरूआ , झामुमो नेता मोहन कर्मकार और अन्य नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीसी और एसएसपी से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. बता दें कि तीन दिन पहले पशुओं के मामले को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद से भाजपा और झामुमो आमने सामने हैं. डॉ. अजय कुमार ने रघुवर सरकार पर जबरन विपक्षी नेताओं को मामलों में फंसाने का आरोप लगाया.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2K9l6XJ
Comments